डूंगला I(जीवन सिंह गौड़) राजस्थान हाईकोर्ट अभिभाषक संघ जोधपुर के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चौहान की बीच सड़क पर 18 फरवरी को नृशंस हत्या कर दी उनके परिवार को आर्थिक सहायता करने व त्वरित न्याय के लिए उपखण्ड अधिकारी बड़ीसादड़ी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया I ज्ञापन में मांग की गई कि पीड़ीत परिवार को जल्दी न्याय मिले ज्ञापन के दौरान अभिभाषक संघ बड़ीसादड़ी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह झाला, उपाध्यक्ष नरेश दत्त जोशी, हेमन्त सिंह राठौड़, सचिव राहुल मेहता, सहसचिव राहुल मेहता, कोषाध्यक्ष दिनेश वैष्णव, अधिवक्ता जगदीश प्रसाद वैष्णव,रमेश चन्द्र शर्मा, भवानी सिंह देवड़ा, ऋषि लव मुणेत, मो. हसन खान,दीपक जैन,माजिद खान, निलेश सराफ, लोकेश कांठेड़, चेतन जयसवाल, ललित सिंह सिसोदिया, मुकेश जती, शाहनेबाज खान, लक्ष्मण सिंह झाला उपस्थित रहे I