भगवानपुरा रियासत के राजा अभिषेक के ससुर
MLA राजेंद्र राणा के समधी राजस्थान के मेवाड़ राजघराने से संबंध रखते हैं। राजेंद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा के ससुर राव महेंद्र सिंह चुंडावत राजस्थान के मेवाड़ राजघराने के भीलवाड़ा जिला के ठिकाना भगवानपुरा रियासत के राजा हैं। MLA राजेंद्र राणा सुजानपुर के पटलांदर स्थित अपने निवास स्थान में स्थानीय लोगों के लिए 17 और 18 फरवरी को प्री-वेडिंग रिसेप्शन दे चुके हैं।हिमाचल के हमीरपुर स्थित सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा की शादी आज राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही है। शादी में मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ ही तमाम मंत्री विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही राजस्थान के भी कई नेता और शाही खानदान के लोग शादी समारोह में शिरकत करेंगे। राणा परिवार चंडीगढ़ से बारात लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गया है।बेटे की बरात में विधायक राजेंद्र राणा ने जमकर ठुमके लगाए। वहीं, इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर, हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा, बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, ज्वालाजी विधायक संजय रतन भी दूल्हे को बधाई देने के लिए पहुंचे।चंडीगढ़ में पोस्ट वेडिंग रिसेप्शन इस अवसर पर आयोजित धाम में राणा परिवार को मुबारकबाद देने के लिए DC, SP से लेकर तमाम आला अधिकारी पहुंचे। अभिषेक राणा आज मेवाड़ राजघराने की बेटी शैलजा चुंडावत के साथ सात फेरे लेंगे। राजेंद्र राणा ने चंडीगढ़ स्थित अपने निवास स्थान में VIP के लिए पोस्ट वेडिंग रिसेप्शन रखी है। जिसके लिए प्रदेश और देश भर के तमाम VIP को निमंत्रण पत्र अलग से भेजे गए हैं।
सुजानपुर MLA राणा के बेटे की शाही शादी आज:उदयपुर में शैलजा चुंडावत के साथ 7 फेरे लेंगे अभिषेक; चंडीगढ़ से बारात रवाना
- Darshan-News
- February 22, 2023
- 10:07 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023