डूंगला।( रवि श्रीमाली)नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के नेतृत्व में डूंगला मदर टेरेसा महिला मंडल राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्वेता सामर के नेतृत्व में त्रै_मासिक कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वास्तिक कंप्यूटर एजुकेशन डूंगला पर शुरू हुआ है जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं महिलाओं को ब्यूटी पार्लर कोर्स ग्रामीण महिलाएं जो 15 से 29 आयु वर्ग की महिलाओं एवम युवतियों को प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कौशल में सुधार करना ताकि वह अपनी आजीविका के लिए आय उत्पन्न करने वाली इकाइयों को स्थापित करके आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर हो सके। प्रशिक्षिका श्वेता सामर ने बताया की इस प्रशिक्षण में आइब्रो,फेशियल, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, स्किन टोन मेकअप,हेयर स्पा, हेयर कलर्स, मेनीक्योर पेडीक्योर, थ्योरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस अवसर पर मदर टेरेसा महिला मंडल से सहयोग में भागवंती तेली,माया व्यास, चंदा वैष्णव, ममता लोहार, कृष्णा लोहार,शिवानी नाई, मिनाक्षी वैष्णव, अन्नू सेन, प्रतीक्षा जैन आदि युवा महिलाएं उपस्थित रही।