डूंगला। (रवि श्रीमाली) आगामी त्योहारों को लेकर डूंगला कस्बे के पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई।
आयोजित इस बैठक के दौरान होली सहित अन्य त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाने व परीक्षा के मद्देनजर रात्रि 10:00 बजे बाद लाउडस्पीकर, डीजे पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने की जानकारी देते हुए तहसीलदार भेरूलाल टेलर, डिप्टी नगेंद्र कुमार, सीआई गोवर्धन सिंह भाटी ने सभी से इन नियमों की पालना करने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कस्बे के कई मुद्दों पर राय प्रदान की एवं मुख्य बस स्टैंड से मंगलवाड़ बड़ीसादड़ी मार्ग पर चल रहे सर्विस सेंटर का पानी सड़क पर ना आए इसका निदान करने एवं मुख्य बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने की मांग की साथ ही बैठक में मौजूद तहसीलदार भेरूलाल टेलर से डूंगला कस्बे के मुख्य चिकित्सालय के लिए जमीन आवंटन को लेकर मांग की गई।
बैठक के दौरान पूर्व प्रधान कनकमल दक, कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष उत्सव कुमार भाणावत, पूर्व उप प्रधान किशन लाल अहीर, सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह मीणा, पूर्व सरपंच श्यामलाल नागौरी, शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, बंशी लाल गर्ग, विप्र तहसील महामंत्री राधेश्याम शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश व्यास, राजमल तेली सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।