(मां की 27 वीं पुण्य तिथि पर स्कूल बैग एवं रंगीन ड्रेस गौ शाला में घास व अस्पतालों में भोजन के पैकेट बिस्किट वितरित किये)
बड़ीसादड़ी (रवि श्रीमाली)। कुछ लोग अपनी जन्मदायिनी के जीते जी सेवा करने में भी चुक जाते है और बाद में पछताते है। कुछ लोग अपनी मां के जीते जी भी जी जान से सेवा भी करते हैं और जाने के बाद भी उनकी पुण्यतिथि पर असहाय व बीमारों के दुःख दर्द का हिस्सा बनते रहते हैं। ऐसे लोग जरूरतमंदोंं की दिल से सेवा सुश्रषा कर जीवनदायिनी के लाड़ – प्यार व दुलार का कर्जा चुकाने का जतन करते नजर आते है। बड़ीसादड़ी के पार्षद व समाजसेवी धनपाल मेहता कुछ ऐसा ही कई वर्षों से करने का प्रयास कर रहे हैं। धनपाल मेहता ने अपनी मां सम्पत देवी की पुण्यतिथि पर ओम शांति गौशाला में गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया धनपाल मेहता ने सरकारी हॉस्पिटल एवं नया बस स्टैंड पर बड़े पैमाने पर भोजन के पैकेट एवं बिस्किट वितरण किए। साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरंडी एवं संग्राम पुरा में जरूरतमंद विद्यार्थियों को 50 स्कूल बैग 70 ड्रेस एवं सभी विद्यार्थियों को बिस्किट के पैकेट वितरण के दौरान कहा कि मां का संसार में सर्वोच्च स्थान है। व्यक्ति चाहे मां की कितनी ही सेवा क्यों न कर ले, लेकिन वह मां का कर्जा कभी नहीं चुका सकता है। मेहता ने कहा कि संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं है। मेहता में सेवा का ऐसा जुनून है कि वे मां की पुण्य तिथि के दिन स्वयं भूखे रहकर प्रातः से सांय तक दिन भर इसी काम में एक मिशन की तरह टीम के साथ सेवा करते रहते हैं। धनपाल मेहता बताते हैं कि निरीह पशु पक्षियों, असहाय व बीमारों की सेवा कर उनके मन को सुकून मिलता है। मेहता पिछले 20 वर्ष से मां की पुण्यतिथि को इसी प्रकार से मना रहे हैं। आज समाज में संस्कार व मानवीय मूल्यों में कमी होती दिख रही है। वहीं धनपाल मेहता का मां की पुण्य तिथि को इस तरह से मनाना काबिले तारीफ है। हमें भी मेहता के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल महामंत्री श्यामसुंदर रावलानी, पार्षद सुनील पितलिया, बद्रीलाल सेन, नवीन सोनावा, अनिल चौहान, भरत गाडोलिया लोहार, समता युवा संघ मेवाड़ मंत्री नरेंद्र रांका, प्रदीप जारौली, हस्तीमल रांका, राहुल मेहता, रूपेश मेहता, दीपक सराफ, कमल रेगर, सुनील मेहता, महावीर मेहता, रवि मेहता, राजेश गदिया, हर्षित मेहता, मोनु मेहता, सुशील मोदी, हनी चौधरी, रॉयल मेहता, प्रियांशी मेहता, मोहित मेहता, राहुल चौहान, राजु, तंवर, शंभू, सूरज राठौड़, दिवित मेहता आदि उपस्थित थे।