चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने हाईवे एंबुलेंस को जानकारी दी। एंबुलेंस से भादसोड़ा हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी सवार भाग गया। मौके पर भादसोड़ा पुलिस भी पहुंची। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और चार बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे रोड नपानिया के पास एक बाइक सवार ओघणा निवासी नरेंद्र पुत्र मोतीलाल जोशी चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहा था। ब्रिज पर चढ़ते ही किसी अज्ञात गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस पर बाइक सवार युवक उछलकर नीचे गिर गया और सिर पर गहरी चोट लगने के कारण बेहोश हो गया।
एंबुलेंस की टीम ने घायल युवक को भादसोड़ा हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर भादसोड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल जीवन सिंह, सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को सांवलिया जी हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ के मोर्चरी में रखवाया गया।