जयसमंद के कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने टीचर के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस संबंध में कार्रवाई को लेकर कलेक्टर के निर्देश मिले थे। जिसके बाद मामले की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने के बाद आरोपी शिक्षक कालूलाल प्रजापत को एपीओ कर दिया। जहां उसका मुख्यालय जयसमंद किया गया है।
उदयपुर के झाड़ोल गांव में शराब पीकर उत्पात मचाने और लोगों को जान से मारने की धमकी देने वाले सरकारी स्कूल के टीचर को एपीओ कर दिया गया है। मामला सरकारी सी.सै. स्कूल झाड़ोल का है। जहां झाड़ोल निवासी टीचर कालूलाल पुत्र मोड़ा प्रजापत ने शराब पीकर गांव में उत्पात मचाया था। साथ ही कुछ लोगों को मारे जाने की धमकी भी दी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर ताराचंद मीणा को कर दी थी। कलेक्टर के निर्देश के बाद शिक्षक पर एपीओ की कार्रवाई की गई।