गंगरार (चंद्र प्रकाश बिलवाल)। पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ राजन दुष्यंत ने बताया कि दिनांक 25.02.2023 को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सोनियाणा पुलिया के पास सुनसान जगह पर पडी हुई है जिसके शरीर पर गंभीर चोटो के निशान है।
वगैरा सूचना पर पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पंहुचा व मौके पर उपस्थित लोगो से पहचान करवायी गई तो किसी ने पहचान नही की जिस पर मौके पर उपस्थित लोगो में से प्रार्थी गोविन्द गुर्जर पिता गिरधारी लाल गुर्जर निवासी उम्र 28 साल निवासी देवदा थाना गंगरार ने मौके पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं गांव देवदा गंगरार से सोनियाणा पुलिया के पास नया रिको ऐरिया रोङ से अपने गांव की और जा रहा था उस समय करीब 8 बजे सोनियाना पुलिया से करीब 400 मीटर दूर उक्त कच्चे रोङ के दायी तरफ एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था मे पडा हुआ मुंह काले कपडे से ढका हुआ पडा था शरीर मे कोई हलचल नही होने से उण्डवा संरपच साहब पप्पू लाल गुर्जर को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर आई अज्ञात मृतक के मुंह पर तथा आंख पर गहरी चोटे के निशान पूरे शरीर पर जगह ब जगह कटने तथा नीलगू के निशान है। मृतक ने आधी बांहो का गहरे नीले रंग का टी शर्ट तथा काले रंग का चड्डा पहना हुआ है उक्त मृतक की किन्ही अज्ञात बदमाशान द्वारा हत्या कर लाश फैकी गई है।
वगैरा रिपोर्ट पर मामला अपराध धारा 302, 201 भादस का वकुवे मे आना पाया जाने से थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शिवलाल मीणा पुनि ने शुरू किया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम, डॉग स्कायड टीम, एमओबी टीम व साईबर सैल टीम को बुलाया जाकर गहनता से जांच पडताल शुरू की गई। अज्ञात मृतक की पहचान हेतू सोशल मिडिया के माध्यम से फोटो डाल कर वायरल किये गये। जिस पर मृतक के पिता बाबूलाल सालवी निवासी देहली गेट थाना कोतवाली चितौडगढ ने सोशल मिडीया पर वायरल फोटो देख मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र विनोद सालवी पिता बाबूलाल सालवी जाति सालवी उम्र 30 साल निवासी देहली गेट पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ जिला चित्तौडगढ के रूप में की। जिस पर मृतक विनोद सालवी के पिता बाबूलाल सालवी द्वारा अपने पुत्र की हत्या के संबंध में लिखित में रिपोर्ट पेश की जिस पर कार्यवाही करते हुये मृतक विनोद सालवी की लाश का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर लाश वारीसान को सिपुर्द की तथा पुलिस द्वारा मृतक विनोद सालवी के अज्ञात हत्यारो की तलाश हेतु गहनता से अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान राजन दुष्यन्त पुलिस अधीक्षक जिला चितौड़गढ़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चितौड़गढ़ अर्जुन सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगरार भवानी सिंह के निकट सुपर विजन में एवं मन् शिवलाल पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गंगरार के नेतृत्व में थाना गंगरार से अमीचन्द सउनि, नगजीराम सउनि, भैरूलाल सउनि, धर्मेन्द्र कुमार एचसी, युवराज सिंह एचसी, धर्मपाल कानि, घनश्याम कानि, कमलेश कानि, भरत कानि, विरेन्द्र कुमार कानि, कानि कालूराम, हरभान कानि, अर्जुन कानि व साईबर सेल चितौडगढ से हैडकानि राजकुमार सोनी, प्रवीण कुमार, कानि रामावतार, कानि रामनरेश, कानि गणपत की विशेष टीम गठन कर साक्ष्य एकत्र किये गये। सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। संदिग्धगणो से पुछताछ की गई। मृतक के परिजनो से ज्ञात आया कि मृतक विनोद सालवी किला रोड पर एक दुकान पर बैठ कर मोबाईल से ऑनलाईन लोन दिलाने का काम करता था। अनुसंधान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि घटना दिनांक को घटना से पुर्व मृतक विनोद सालवी को अंतिम समय भावेश आहुजा निवासी सिंधी कॉलोनी प्रतापनगर चितौडगढ के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर चितौडगढ शहर में जाते हुये देखा गया है। भावेश आहुजा मृतक विनोद सालवी का दोस्त है। जिस पर गठित टीम द्वारा संदिग्ध भावेश सिंधी की तलाश शुरू की गई तो भावेश आहुजा अपना मोबाईल फोन बंद कर अपनी सकुनत से रूपोश पाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त भावेश आहुजा व मृतक विनोद सालवी के साथियो व यार दोस्तो के बारे में गहनता से जांच पडताल की गई व तकनिकी साक्ष्यो का संकलन करते हुये पायागया कि विनोद सालवी हत्याकाण्ड में 01. भावेश सिंधी उर्फ गुड्डु सिंधी पिता हरिश आहुजा गोदपुत्र चेलाराम आहुजा जाति सिंधी निवासी सिंधी कॉलोनी, प्रतापनगर चित्तौडगढ 02. प्रभुसिंह पिता गुमानसिंह चौहान सोंधिया राजपूत निवासी लालजी का खेडा चित्तौडगढ 03. प्रकाश उर्फ बिनु पिता शंभुलाल गुर्जर निवासी मिठाराम जी खेडा चित्तौडगढ, 04. पुष्पेंद्रसिंह पिता प्रत्थेसिंह राजपूत निवासी रिठौला चित्तौडगढ 05. साहिल बैरागी पिता राजकुमार बैरागी निवासी रेवाडा राशमी हाल सैंथी चित्तौडगढ 06. मनीष उर्फ मोन्टी पिता शम्भुलाल सालवी निवासी चांदपोल के पास कस्बा गंगरार थाना गंगरार 07. एक अन्य बाल अपचारी व 08. अन्य दो व्यक्तियो द्वारा मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया है जिस पर उक्त सभी मुल्जिमानो की सकुनत पर पहुॅच मालुमात की गई तो सभी आपराधिक प्रवृति के हो पहले भी कई थानो में वांछित हो फरार होना पाया गया जिस पर सभी आरोपीगणो के मोबाईल नंबरो का पता किया गया मगर सभी आरोपीगण के मोबाईल फोन घटना के बाद से ही बंद होना पाया जिस पर गठित टीम द्वारा तकनिकी रूप से जांच करते हुये उक्त आरोपीगणो को ट्रेस करते हुये गठित टीम के साथ अलग अलग राज्यो मध्यप्रदेश, गुजरात से मुल्जिमानो को गिरफ्तार कराने में सफलता प्राप्त की।
गठित टीम ने आरोपीगण 1 भावेश आहुजा उर्फ गुड्डु आहुजा पिता हरिश आहुजा गोदपुत्र चेलाराम आहुजा जाति सिंधी उम्र 23 वर्ष निवासी खातीवाला टेंक इंदोर हाल सिंधी कॉलोनी प्रतापनगर थाना सदर चित्तौडगढ को जिला दमोह (मध्यप्रदेश) से ,दुसरे आरोपी 02. प्रकाश उर्फ बिनु उर्फ पपला पिता शंभुलाल गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी मिठाराम जी खेडा थाना सदर चित्तौडगढ को मोरवी (गुजरात) से, तीन आरोपीगण 03. प्रभुसिंह पिता गुमानसिंह चौहान राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी लाखो का खेडा जिला मंदसौर हाल लालजी का खेडा थाना सदर चित्तौडगढ 04. पुष्पेंद्रसिंह उर्फ भुपसा पिता प्रथीसिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी रिठौला थाना सदर चित्तौडगढ 05. साहिल बैरागी पिता राजकुमार बैरागी उम्र 25 वर्ष निवासी रेवाडा थाना राशमी हाल सैंथी थाना सदर चित्तौडगढ व 06. एक अन्य बाल अपचारी को उज्जेन (मध्यप्रदेश) से निरूद्व व आरोपी 07. मनीष उर्फ मोन्टी पिता शम्भुलाल सालवी उम्र 22 वर्ष निवासी चांदपोल के पास कस्बा गंगरार थाना गंगरार को गंगरार से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपीगणो को कल दिनांक 08.03.2023 को अलग-अलग जगहो से गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा। पुछताछ पर गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो ने अपने साथ घटना में अन्य दो आरोपीगणो 08. राजु गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर निवासी दडबा थाना राशमी चितौडगढ 09. शिवा उर्फ शिवलाल जाट पिता भैरूलाल जाट निवासी दडबा थाना राशमी चितौडगढ का भी शामील होना बताया जिस पर उक्त दोनो आरोपीगण राजु गुर्जर व शिवा उर्फ शिवलाल जाट की सकुनत पर तलाश की गई लेकिन दोनो आरोपीगण अपनी अपनी सकुनत से रूपोश है जिनकी तलाश जारी है। पुछताछ विवरण:- उपरोक्त मुल्जिमानो ने पुछताछ पर बताया कि सदर थाना चितौडगढ के अन्तर्गत डाईट रोड चितौडगढ निवासी प्रकाश कीर के साथ दिनांक 08.01.2023 को गंभीर मारपीट कर हत्या के प्रयास के मामले में फरारी काटने के लिये हम प्रभुसिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, साहिल बैरागी व अन्य बाल अपचारी सभी भीलवाडा किराये के मकान पर रह रहे थे। दिनांक 23.02.2023 को भावेश आहुजा किराये के मकान पर आया जिसने बताया कि मेरे विनोद सालवी से पैसे की मांग तांग है। पैसे नही दे रहा है भावेश आहुजा ने बताया कि मेरे फर्जी दस्तावेज तैयार करके व 4 हजार रूपये लेकर विनोद सालवी ने लोन करवाने की बोला था जो ना तो लोन करवाया है और ना ही रूपये वापस दे रहा है व भावेश आहुजा ने सभी मुल्जिमानो को बताया कि विनोद सालवी ने मुझे बताया है कि मेरे खाते में 10 लाख रूपये है जो रूपये कुछ समय पहले आईसीआईसीआई बैंक के कमर्चारी अक्षिता भट्ट के साथ मिलकर 28 लाख रूपये की ठगी की थी जिसमें विनोद सालवी ,अक्षिता भट्ट व उनके साथी जेल जाकर आये है व उन ठगी के रूपये में से दस लाख रूपये विनोद सालवी ने खुद के पास अपने मोबाईल फोन में बैंक खाते में बेलैंस होना बताया था। जिस पर उपरोक्त सभी मुल्जिमानो ने उक्त विनोद सालवी को ठिकाने लगाने व उसके खाते में 10 लाख रूपये होने की संभावना होने से उक्त रूपयो को हडपने के लिये योजनाबद्व तरिके से गंगरार स्थित मेवाड युनिवर्सिटी के पिछे सुनसान जगह पर आ गये। वही से भावेश आहुजा व एक बाल अपचारी दोनो विनोद सालवी को लेने के लिये चितौडगढ चले गये तथा तययोजनानुसार दिनांक 24.02.2023 को सांय 04.00 बजे भावेश आहुजा व बाल अपचारी दोनो विनोद सालवी को बहला फुसला कर शराब पार्टी करने के बहाने अपने साथ चितौडगढ से मोटरसाईकिल पर बिठा कर गंगरार सिथत मेवाड युनिवर्सिटी के पिछे सुनसान जगह जंगल में लेकर चले गये जहॉ पर सभी आरोपीगणो ने मृतक विनोद सालवी के साथ शराब की पार्टी की। वहॉ पर सभी आरोपीगणो ने विनोद सालवी से उसके खाते में रखे 10 लाख रूपयो के बारे में पुछा तो विनोद सालवी ने बताने से इंकार कर दिया व भावेश आहुजा ने भी अपने लोन करवाने हेतु दिये गये 4 हजार रूपये वापस मांगे व लोन नही करवाने का कारण पुछा तो आपस में लडाई-झगडा शुरू होने से वहॉ पर मौजुद सभी मुल्जिमानो ने अपने-अपने पहने हुये बेल्टो व शराब की बोतलो से मृतक विनोद सालवी के साथ गंभीर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी व साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से भावेश आहुजा ने पुर्व योजना अनुसार मृतक विनोद सालवी के शरीर पर पहने कपडो को हटा कर अपने साथ बैग में लाये खुद के कपडे टी-शर्ट व हाफ पेन्ट उक्त विनोद सालवी की लाश को पहना कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिये घटना के बाद भावेश आहुजा ने अपनी मोटरसाईकिल बुलेट पर मृतक विनोद सालवी की लाश को आरोपी साहिल बैरागी को पकडा कर मोटरसाईकिल बुलेट पर पिछे बिठा कर हमीरगढ से पहले सोनियाणा पुलिया के पास रिको एरिया में सुनसान जगह पर ले जाकर डाल दिया व सभी आरोपीगणो ने घटना से पुर्व ही अपने-अपने मोबाईल बंद कर दिये ओर घटना के बाद सभी आरोपीगण अपनी अपनी बाईको पर बैठकर भीलवाडा की तरफ फरार हो गये।
तरीका वारदात:- प्लान के अनुसार पुलिस पकड से बचने व पुलिस को गुमराह करने के लिए सभी आरोपीगणो ने घटना से पुर्व ही अपने-अपने मोबाईल बंद कर दिये तथा घटना के बाद मोबाईल सीमो को तोडकर फैंक दिया तथा घटना के दिन रात्रि को अपने भीलवाडा स्थित किराये के मकान में कपडे बदल कर अलग-अलग आरोपी अलग-अलग जगह पर फरार हो गये। आरोपी भावेश आहुजा भीलवाडा से जयपुर, जयपुर से कोटा, कोटा से इंदोर, इंदोर से दमोह (मध्यप्रदेश) में चितौडगढ से 850 किलोमीटर दुर जाकर छुप गया। आरोपी प्रकाश उर्फ बिन्नु ट्रेन में बैठकर चितौडगढ से आगरा, आगरा से दिल्ली, दिल्ली से मोरवी (गुजरात) चितौडगढ से 600 किलोमीटर दूर जाकर छुप गया। अन्य आरोपी प्रभुसिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, साहिल बैरागी व बाल अपचारी घटना के बाद ट्रेन में बैठकर भीलवाडा से गोरखपुर यूपी, गोरखपुर युपी से दिल्ली, दिल्ली से कोटा, कोटा से नागदा, नागदा से उज्जैन जाकर छुप गये थे। ट्रेन में यात्रा के दौरान ट्रेन में बैठे हुये यात्रियो से व रेल्वे स्टेशन पर लगे हुये सार्वजनिक वाईफाई का प्रयोग कर अपने फोन में इंस्टाग्राम चलाकर अपने साथियो से घटना के बारे में जानकारी लेते थे। सभी आरोपीगणो ने ट्रेनो में इधर-उधर घुमकर व होटल-ढाबो व रेल्वे स्टेशन पर रूककर फरारी काटी। गठित टीम द्वारा फरार अभियुक्तगणो के मिलने के संभावित स्थानो पर प्रकरण की घटना के बाद से ही आरोपीगणो का लगातार पिछा करते हुये दबिश दी गई तथा प्रकरण के आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों का न्यायालय द्वारा दिनांक 15-03-2023 तक का रिमांड जारी किया गया उक्त घटना के मुल्जिमानो की गिरफ्तारी में साईबर सेल के एक्सपर्ट सदस्यो का महत्वपुर्ण योगदान रहा। गिरफ्तार अभियुक्त:-
01. भावेश आहुजा उर्फ गुड्डु आहुजा पिता हरिश आहुजा गोदपुत्र चेलाराम आहुजा जाति सिंधी उम्र 23 वर्ष निवासी खातीवाला टेंक इंदोर (म.प्र.) हाल सिंधी कॉलोनी प्रतापनगर थाना सदर चित्तौडगढ
02. प्रकाश उर्फ बिनु उर्फ पपला पिता शंभुलाल गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी मिठाराम जी खेडा थाना सदर चित्तौडगढ
03. प्रभुसिंह पिता गुमानसिंह चौहान राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी लाखो का खेडा जिला मंदसौर हाल लालजी का खेडा थाना सदर चित्तौडगढ
04. पुष्पेंद्रसिंह उर्फ भुपसा पिता प्रथीसिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी रिठौला थाना सदर चित्तौडगढ
05. साहिल बैरागी पिता राजकुमार बैरागी उम्र 25 वर्ष निवासी रेवाडा थाना राशमी हाल सैंथी थाना सदर चित्तौडगढ
06. मनीष उर्फ मोन्टी पिता शम्भुलाल सालवी निवासी चांदपोल के पास कस्बा गंगरार थाना गंगरार
07. एक बाल अपचारी निरूद्व
अदम गिरफ्तार अभियुक्त:-
01. राजु गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर निवासी दडबा थाना राशमी चितौडगढ
02. शिवा उर्फ शिवलाल जाट पिता भैरूलाल जाट निवासी दडबा थाना राशमी चितौडगढ
आपराधिक रिकॉर्ड:-
01. अभियुक्त भावेश आहुजा के विरूद्व हत्या का प्रयास, मारपीट, लुट, अवैध हथियार रखने, छेडछाड करने के कुल 08 प्रकरण थाना सदर चितौडगढ पर दर्ज है।
02. अभियुक्त प्रभुसिंह थाना सदर चितौडगढ का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ हत्या , हत्या का प्रयास, एसटीएससी एक्ट, मारपीट, बलवा, लुट, डकैती, अवैध हथियार रखने इत्यादि के कुल 13 प्रकरण दर्ज होकर आरोपी प्रभु सिंह सदर थाना चितौडगढ क्षैत्र के निवासी प्रकाश कीर के साथ गंभीर मारपीट कर हत्या के प्रयास के मामले में , थाना बडीसादडी क्षैत्र में दिनांक 06.02.2023 प्रार्थी श्रवण सिंह राजपुत निवासी खरदेवला थाना बडीसादडी के साथ सोने चांदी की हुई लुट की वारदात में, व थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा क्षैत्र में दिनांक 25.02.2023 को हुई फायरिंग की घटना के मामले में वांछित है। आरोपी प्रभुसिंह कोतवाली चितौडगढ थाना क्षैत्र में प्रार्थी बंसतीलाल बोहरा के साथ 25 लाख रूपये लुट की वारदात में गिरफ्तार हो जेल जमानत पर हाल ही में रिहा हुआ है। 03. प्रकाश उर्फ बिन्नु उर्फ पपला गुर्जर के विरूद्व पुर्व में थाना सदर चितौडगढ में हत्या के प्रयास के 02 प्रकरण तथा लुट व मारपीट का 01 प्रकरण कुल 03 प्रकरण दर्ज है।
04. पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ भुपसा के विरूद्व पुर्व में हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध हथियार रखने, एसटीएसटी एक्ट, मारपीट व चोरी के कुल 05 प्रकरण दर्ज है।
05. साहिल बैरागी के विरूद्व हत्या का प्रयास, लुट, एनडीपीएस एक्ट, लुट, मारपीट, ़के कुल 07 प्रकरण दर्ज है। आरोपी साहिल बैरागी कोतवाली चितौडगढ थाना क्षैत्र में प्रार्थी बंसतीलाल बोहरा के साथ 25 लाख रूपये लुट की वारदात में गिरफ्तार हो जेल जमानत पर हाल ही में रिहा हुआ है।
06. मनीष उर्फ मोन्टी सालवी के विरूद्व पुर्व में अपहरण, फिरोती, मारपीट, आर्म्स एक्ट व चोरी के कुल 04 प्रकरण दर्ज है।
07. बाल अपचारी के विरूद्व पुर्व में हत्या का प्रयास, लुट के कुल 05 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यो के नाम:-
01. श्री शिवलाल मीणा पु.नि.
02. श्री अमीचन्द सउनि ,
03. श्री नगजीराम सउनि ,
04. श्री भैरूलाल सउनि ,
05. श्री राजकुमार सोनी साईबर सेल चितौडगढ
06. श्री प्रवीण कुमार साईबर सेल चितौडगढ
07. श्री रामावतार साईबर सेल चितौडगढ
08. श्री रामनरेश साईबर सेल चितौडगढ
09. श्री गणपत साईबर सेल चितौडगढ
10. श्री धर्मेन्द्र कुमार एचसी ,
11. श्री युवराज सिंह एचसी ,
12. श्री धर्मपाल कानि ,
13. श्री घनश्याम कानि ,
14. श्री कमलेश कानि,
15. श्री भरत कानि ,
16. श्री विरेन्द्र कुमार कानि ,
17. श्री कानि कालूराम ,
18. श्री हरभान कानि,
19. श्री अर्जुन कानि