चित्तौड़गढ़। सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार से 06 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर अफीम तस्करी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी सदर निंबाहेड़ा वीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा शुक्रवार को चित्तौडगढ-नीमच हाईवे रोड पर थाने के सामने नाकाबंदी की जा रहा थी। नाकाबंदी के दौराने नीमच की तरफ से एक ब्रेजा कार आई जिसे रोका जाकर नियमानुसार तलाशी ली गई तो ब्रेजा कार की डिक्की में प्लास्टिक की थैली में अवैध अफीम मिली, जिसका वजन 06 किलोग्राम हुआ।
अवैध अफीम व ब्रेजा कार को जब्त कर मौके से आरोपी मध्यप्रदेश के सुरजना थाना श्यामगढ जिला मंदसौर निवासी 22 वर्षीय सुरजसिंह पुत्र मदनसिंह सौधिया राजपुत, लालजी का खेडा थाना पगारिया जिला झालावाड(राज.) निवासी 22 वर्षीय सुखपालसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपुत व भीमनी थाना पगारिया जिला झालावाड(राज.) निवासी 31 वर्षीय महावीरसिंह पुत्र कालुसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जब्तशुदा अवैध अफीम की खरोद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
*कार्यवाही करने वाली टीमः-*
पुलिस निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, एएसआई सुन्दरपाल, कानि. दिनेश कुडी, रवि कुमार, दयाराम, सूर्यभान सिंह व सुनील कुमार।