डूंगला । ईश्वर पर आस्था और विश्वास को लेकर हिंदू धर्म की अलग जगाने धर्म प्रेमी एक अकेला आज प्रातः 4.30 बजे रामधुन की प्रभातफेरी निकलता हुआ रास्ते में मिला तो मैने उसका विडियों बनाया उक्त व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रहलाद तेली पिता डालचंद तेली निवासी डूंगला बताया उससे जानकारी पूछने पर बताया कि कई वर्षों से प्रभातफेरी रामधून पर करीब 4.00 बजे निकलती आ रही है। पहले प्रभातफेरी रामधुन मैंअधिक संख्या मैं ग्रामीण जन आते थे। धीरे-धीरे लोग कम होते गए । अब बताते है कि करीब 04-05 महिला पुरूष ही भाग लेते है आज में अकेला ही रामधून प्रभातफेरी पर निकल जाता हूं साथ मिलता रहता है और नहीं मिलने पर मैं अकेला ही निकल पड़ता हूं । डूंगला नगर के मंदिर एवं धार्मिक स्थान पर प्रतिदिन रामधुन प्रभातफेरी पहूंचती है। जो खाकलदेव मंदिर शिव मंदिर हनुमान मंदिर मोती बावजी अम्बामाता समेत कई स्थानो पर पहूंचती है ! इस राम धुन में ग्रामीण कस्बे के लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागृत करने की मेरी पूर्ण आस्था है। मैं इस कार्य को निष्ठा पूर्वक करता चला आ रहा हूं और करता रहूंगा ताकि लोगों का रुझान धर्म के प्रति जुड़े और देवी देवताओं में लोगों की आस्था और बढे।
ताकि लोगों का रुझान धर्म के प्रति जुड़े और देवी देवताओं में लोगों की आस्था और बढे।