पत्नी पर जानलेवा हमले के मामले में फरार पति को कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को देवलदी गांव से गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 11 मार्च को शहर की कच्ची बस्ती के रहने वाले आजम खान ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसकी बहन की शादी देवलदी निवासी शाहरुख खान के साथ 3 साल पहले हुई थी।
बीते 6 महीनों से पति-पत्नी के बीच अनबन होने के कारण वह अपने मायके में ही रह रही थी। 9 मार्च को वह अपनी बीमार मां को टिफिन देने के लिए पैदल ही हॉस्पिटल जा रही थी। तभी उसका पति शाहरुख बाइक लेकर आया और उसको विश्वास में लेकर दरगाह पर जाने का बहाना बना कर साथ ले गया।
आरोपी पति ने महिला काे रोडवेज डिपो के पीछे सुनसान स्थान पर ले गया और वहां पर चाकू और पत्थर से उस पर हमला कर दिया। पत्नी काे मरा हुआ मानकर वहां से फरार हो गया। बाद में वहां से गुजर रहे लाेगाें ने महिला को अधमरी हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला काे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया और परिजनों को सूचित किया। हमले में महिला के शरीर पर 57 घाव हो गए थे। इस मामले में तभी से पुलिस शाहरुख की तलाश में जुटी थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी काे देवलदी गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।