डूंगला (अभिषेक वैष्णव) शनिवार को दुर्ग पर विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विश्व में राजस्थान का एक अलग ही इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि मैं वीरों की भूमि चित्तौड़गढ़ को नमन करता हूं। मुझे आज इस विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह में वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारे देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हुए जौहर की पूरी दुनिया पूजा करती हैं। हमारा स्वाभिमान, हमारा गौरव, हमारी परंपराए, हमारा इतिहास हमको ताकत देता है, हमको जीना सिखाता है। उन्होंने कहा कि नेता में ’ने’ का मतलब नैया है तथा ’ता’ का मतलब तारण होता है, अर्थात जो नाव को पार कर ले जाए वह नेता होता है। उन्होंने सभी वर्गों को गले लगाकर तथा साथ में लेकर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, मारवाड़ जंक्शन के विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व मंत्री और विद्याधर नगर जयपुर के विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।