चित्तौड़गढ़। मण्डफिया थाना पुलिस ने मंगलवार को डकेती की योजना बनाने के मामले में 05 साल से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि वांछित आरोपियों की धरपकड अभियान के तहत मंगलवार को थानाधिकारी मंडफिया ओम सिंह उ.नि. के नेतृत्व में कानि. जयदीप द्वारा न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 निम्बाहेडा के प्रकरण में विगत 05 वर्षो से फरार चल रहे वाछित आरोपी मध्यप्रदेश के सोनगरा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर निवासी स्थाई वारन्टी तुफानसिह पुत्र दलपत सिंह बागरी को गिरफ्तार किया गया है।