Download App from

Follow us on

निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में डॉम निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए सवा दो करोड़ से अधिक की मिली स्वीकृति

निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में डॉम निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए सवा दो करोड़ से अधिक की मिली स्वीकृत
छोटीसादड़ी मार्ग पर कृषि उपज मंडी के नए सुसज्जित प्रवेश द्वार के लिए अलग से जारी होगी वित्तीय स्वीकृति

निम्बाहेड़ा। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंषा पर उदयपुर संभाग की दूसरी सबसे अधिक राजस्व आय वाली निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में तीन करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न नवीन निर्माण कार्यों के प्रस्तावों में से कृषि विपणन विभाग ने सवा दो करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर शीघ्र कार्य आरम्भ करने के लिए मण्डी प्रशासन को निर्देशीत किया है।
उल्लेखनीय है कि निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों की बंपर आवक के कारण वर्तमान में छोटीसादड़ी मार्ग एवं उदयपुर मार्ग पर स्थित दरवाजों पर आए दिन लगने वाले जाम से आमजन को राहत देने के लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर तत्कालीन मंडी सचिव कुन्दन सिंह देवल द्वारा छोटीसादड़ी मार्ग पर स्थित प्रवेश द्वार नम्बर-2 तथा फल एवं सब्जी गौण मंडी के प्रवेश द्वार के मध्य एक नवीन सुसज्जित प्रवेश द्वार निर्माण करने के साथ ही कृषकों की जिंसों को व्यवस्थित तरीके से विक्रय करने के लिए डॉम निर्माण के लिए करीब तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव जयपुर मुख्यालय भिजवाएं गए थे।
कृषि उपज मण्डी सचिव संतोष कुमार मोदी ने बताया कि मंडी प्रशासन द्वारा मंत्री आंजना की अनुशंषा पर भेजे गए प्रस्ताव में से राज्य सरकार के कृषि विपणन विभाग ने करीब 235.73 लाख रूपये के डॉम, छोटीसादड़ी मार्ग पर प्रस्तावीत नवीन सुसज्जित गेट से लहसुन यार्ड तक डीवायडर युक्त सीसी रोड़ व चेक पोस्ट निर्माण के साथ ही छोटीसादड़ी मार्ग पर खुलने वाले प्रस्तावीत नवीन सुसज्जित गेट के समीप मार्ग पर ही नाले को ढंकने के लिए सीसी निर्माण कार्य को स्वीकृत किया है। उन्होने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति एवं गौण फल एवं सब्जी थोक मण्डी के नवीन सुसज्जित दरवाजों के लिए शीघ्र ही अलग से वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी।
इधर, निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में करीब 175.56 लाख की लागत से बनने वाले डॉम के साथ ही 235.73 लाख रूपये के नवीन निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्र के किसानो की फसल कों मंडी में सुरक्षित रखने हेतु डोम निर्माण के लिए समस्त कांग्रेसजनो, जनप्रतिनिधियों, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगणो, कांग्रेस मण्डल अध्यक्षो, नगर के गणमान्यजनों, सरपंचगणों ने क्षेत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल