*डीएसटी व निकुम्भ थाना की अवैध हथियारों के ख़िलाफ़ कार्यवाही|*
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व निकुंभ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रविवार रात एक अवैध पिस्टल सहित 6 जिंदा कारतूस व क्रेटा कार को जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है | अपराध गोष्टी में समस्त थाना प्रभारी व प्रभारी डीएसटी को जिले में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए | डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक को जरिए मुखबिर सूचना मिली, कि एक सफेद क्रेटा कार में दो व्यक्ति निंबाहेड़ा से निकुंभ की तरफ जा रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार है | प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से यशवंत सोलंकी थानाधिकारी निकुंभ को अवगत कराया | प्रभारी जिला विशेष टीम व थानाधिकारी निकुंभ ने जाप्ते सहित निम्बाहेड़ा से उदयपुर की तरफ आने वाले स्टेट हाईवे पर गांव मालखेड़ी के पास नाकाबंदी की | सूचना के मुताबिक एक सफेद क्रेटा कार निम्बाहेड़ा की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे | पुलिस टीम ने उक्त क्रेटा कार को रुकवाने के लिए हाथ का इशारा किया तो चालक गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा, जिसपर पुलिस टीम ने बैरिकेड लगाकर गाड़ी रोका | पुलिस टीम ने नियमानुसार क्रेटा कार की तलाशी ली तो कार में कोई अवैधानिक वस्तु नहीं मिली |
कार चालक निकुंभ थाना क्षेत्र के चुनाखेड़ा निवासी तिलकराज पुत्र मोहनलाल कीर की तलाशी में पुलिस को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले | इसी प्रकार कार चालक के ही गांव के साथी विष्णु पुत्र भैरूलाल कीर की तलाशी में पुलिस को चार जिंदा कारतूस मिले | पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों से हथियार व जिंदा कारतूस को अपने कब्जे में रखने हेतु अनुज्ञा पत्र /लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया| जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस थाना निकुंभ पर आरोपीयों के खिलाफ आयुध अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है |
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने सहयोग किया
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत पु.नि., यशवंत सोलंकी थानाधिकारी निकुंभ , हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण सिंह,मुनेंद्र सिंह, अजय, प्रकाश, बिरमाराम व सुरेश।
एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व कार जब्त, दो गिरफ्तार
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023