चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक वेगन आर कार से 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार निम्बाहेडा थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देश पर मंगलवार को अश्विनी कुमार उ. नि. पुलिस जाप्ता के साथ जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी कर रहे थे। नाकाबन्दी के दौरान एक वेगनआर कार को रुकवा कर चैक किया गया तो कार में 500 ग्राम अवैध अफीम मिली।
जिस पर अवैध अफीम व कार को जप्त कर चालक मध्यप्रदेश के हरिपुरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर निवासी 35 वर्षीय भगत सिह पुत्र गोबर सिह सौधिया राजपुत व उसका साथी साबाखेडा थाना नई आबादी मन्दसौर निवासी 32 वर्षीय हीरा लाल पुत्र राम लाल मीणा को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-
अश्विनी कुमार उ. नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा, हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि. रतन सिह, राकेश, ज्ञानप्रकाश व विजय सिह।