Download App from

Follow us on

नाकाबंदी तोड़कर भाग रही ब्रेजा कार से 25 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चुरा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार से 25 किलो 800 ग्राम अबैध डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार चालक पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास करते पकड़ाया। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पु. नि. शम्भूपुरा थाने के जाब्ते के साथ सामरी चौराये पर नाकाबन्दी कर रहै थे। नाकाबंदी के दौरान निम्बाहैडा की तरफ से एक कार विटारा ब्रेजा तेज गति से आयी। जिसको नाकाबंदी में लगे पुलिस जाप्ता द्वारा हाथ से गाड़ी को रोकने का ईशारा किया। कार चालक द्वारा नाकाबंदी तौडकर चित्तोडगढ हाईवे की तरफ भागने लगा, जिसका पिछा किया तो चालक गाडी को कस्बा सावा की तरफ भगाकर ले गया। जहां कार दिवार के पास पत्थरों से टकरा गई, जिससे गाडी मोके पर बंद हो गयी व चालक गाडी से उतर कर एक दिवार पर चढ़ भागने लगा। जिसे पकड़कर ब्रेजा कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के अंदर अवैध डोडाचूरा से भरे दो प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिसका वजन 25 किलो 500 ग्राम अवैध अफिम डोडा होना पाया जाने से कार व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी भोमसागर थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर निवासी 23 वर्षीय स्वरूप सिह पुत्र मगसिंह राठौड को गिरफ्तार किया गया। शम्भूपुरा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम पु. नि., एएसआई जगवीर सिंह, हैड कानि. महावीर कुमार, कानि. गिरधारी, कमलेन्द्रसिंह व गजेन्द्रसिंह।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल