Download App from

Follow us on

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शनिवार को

चित्तौड़गढ़। महेश जन सेवा समिति एवं एम ई एस हॉस्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार को महेश वाटिका , सेक्टर न – 4 , गांधी नगर , चित्तोड़गढ़ में किया जा रहा है। मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद लाल गदिया व महेश जन सेवा समिति अध्यक्ष भरत जागेटिया ने बताया कि कैंप में डॉ विकास लड्ढा (जनरल फिजीशियन) डॉ प्रतिभा सनाढ्य (स्त्री व प्रसूति रोग) तथा डॉक्टर युधिष्ठिर पवार (फिजियो थेरेपी ), डॉ आर आर बिश्नोई ( दंत चिकित्सक) विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया जाएगा । कैंप में हीमोग्लोबिन ,ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, यूरिन टेस्ट व थायराइड की निशुल्क जाँचे भी की जाएगी । इच्छुक आमजन दिनांक 15 .4. 23 (शनिवार)को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आकर इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं तथा मोबाइल नंबर 80587 43601 पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल