Download App from

Follow us on

कपासन कारागृह में कैदियों को तनाव मुक्त जीवन के बारे में बताया

चित्तौड़गढ़। ब्रह्माकुमारीज कपासन सेवा केंद्र के तत्वाधान में कपासन स्थित कारागृह में कैदियों को तनाव मुक्त जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में जेलर सीताराम यादव भाई चिरंजीलाल मीणा बीके आशा दीदी मधु दीदी व रामेश्वर जाट मौजूद रहे। बी के आशा दीदी ने बताया कि अपराध का मुख्य कारण तनाव है l जिसे ही बिगड़ी हुई मानसिकता कहते हैं । जब मनुष्य के मन में नकारात्मकता व हीन भावना बढ़ती जाती है,तब मनुष्य अपराध की ओर बढ़ता है। तनाव में व्यक्ति की मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है, वह बिगड़ी हुई मानसिक स्थिति मनुष्य से गलत कर्म करा देती है। उस व्यक्ति का व्यवहार कब खराब हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। व्यक्ति टीवी, मोबाइल,कंप्यूटर, इंटरनेट से अपने मन में नकारात्मकता को बढ़ता जा रहा है। इन चीजों का आवश्यकता से अधिक उपयोग व गलत उपयोग तनाव को बढ़ाता है। यदि इन चीजों से हम नकारात्मकता को ग्रहण करते हैं तो हमारा आचरण,आदते खराब हो जाती है । आज के समाज में हम बाल अपराधियों की संख्या बढ़ते हुए देख रहे हैं, जिसका मुख्य कारण मोबाइल का गलत उपयोग बच्चों द्वारा किया जा रहा है। इन चीजों पर माता-पिता व अध्यापकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हमें परमात्मा ज्ञान एवं राजयोग से स्वयं को सदा सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर करना चाहिए। जिससे हमारा जीवन का तनाव मुक्त व खुशहाल बनता है। हमारा मजबूत मन हमें कभी भी गलत कर्म नहीं करने देता है। बंदी भैरव लाल जटिया ने राजयोग से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में मधु दीदी ने सबको राजयोग का अभ्यास कराया ।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल