Download App from

Follow us on

रामजी की चिड़िया रामजी को धान। खाओ रे चिड़िया और करो जल पान।

इसी भावना के साथ अक्षयतृतीया से सर्वेश्वर मंदिर पर नभचर के लिए अक्षय अन्न -जल योजना चालु की गई।संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड ने बताया कि मंदिर की छत के कबूतर खाने पर सर्वेश्वर मंदिर समिति की ओर से नियमित रूप से पक्षियों के लिए जल एवं ज्वार मक्का व गेहुं आदि चुग्गे की व्यवस्था की गई हैं।सत्यनारायण जागेटिया राजेंद्र आगाल दिनेश गर्ग सागरमल सेठ ने पक्षियों को चुग्गा चुगाया ।अध्यक्ष विनोद लढ़ा व पुजारी हीरालाल वैष्णव ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक गतिविधि को सुचारू रुप से संचालित करने हेतु सक्रिय सहयोग की अपील की।रणवीरसिंह राठोड़ प्रहलादराय काबरा जानकीलाल सोनी गोविंद काबरा रमेशचन्द्र सोनी महेशकुमार ऐणियां महेश काबरा भगवतीलाल सुथार मुकेश काबरा महिपालसिंह चांवडा सुशील नागर शिवा डामोर गौरव लढ़ा सहित महिला कार्यकर्ता अनिता सिंघल पुष्पाकुंवर चांवड़़ा अंकिता सोनी सीमा काबरा
आदि उपस्थित थे।
विनीत लक्ष्मीनारायण डाड
संरक्षक मो.9461141008

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल