Download App from

Follow us on

अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंति के अवसर पर नवकुण्डिय महायज्ञ आयोजित

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया । अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर मधुवन सेंती स्थित हाथीकुंड मंदिर में समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा नवकुंडीय परशुराम महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य पंडित राकेश शास्त्री के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को 125 साल बाद पंच ग्राही योग बन रहा है जिस पर मधुवन सेंती स्थित हाथीकुंड मंदिर में नवकुंडीय परशुराम महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें 51 जोड़ें द्वारा परशुराम भगवान की पूजन कर महायज्ञ में आहुतियां दी गई।
महायज्ञ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा पूर्णाहुति देेने के साथ ही परशुराम भगवान की आरती की गई।
राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को परशुराम जयंति की शुभकामना देते हुए कहा कि पूरे भारत में ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, साथ ही भारत सरकार ने राम मंदिर के साथ कई मंदिरों का जीर्णोद्धार और नए बनाने के लिए बीड़ा उठाया है। उसी क्रम मे अरुणाचल प्रदेश में भगवान परशुराम की एक भव्य मूर्ति लगाने के साथ परशुराम धाम बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य जारी है।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी के भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर मधुबन स्थित हाथी कुंड मंदिर में प्रथम बार आगमन पर बहुत ही गौरवान्वित महसूस हो रहा है साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के उज्जवल भविष्य के कामना भी की। उन्होंने सर्व ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कोरिडोर का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे युवा में सनातन संस्कृति के प्रति जागृत हो। वहीं उन्होंने आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और भव्य बनाने का भी आव्हान किया
इसके साथ ही पूर्व सभापति सुशील शर्मा ने सभी को परशुराम जयंति की शुभकामना देते हुए इनके पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया।
महायज्ञ के शुभ अवसर पर उपस्थित रहे सर्व समाजजनों व क्षेत्रवासियों का आभार श्याम शर्मा बिजयपुर, महेन्द्र जोशी, नीरज सुखवाल व योगेश शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल