Download App from

Follow us on

जयकारों के साथ प्रभु केशरिया नाथ के मंदिर पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई

बड़ीसादड़ी। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रविवार को नगर बीच स्थित प्रसिद्ध प्रभु केसरिया जैन मंदिर पर लाभार्थी परिवारों द्वारा समाज की उपस्थिति में आदिनाथ प्रभु के जयकारों के साथ मंदिर के गुंबज पर विधि विधान के साथ सुबह 9:15 बजे के करीब प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अमर सिंह, अशोक कुमार अभय कुमार राकेश कुमार मेहता, एवं उमेश कुमार महेश कुमार दिनेश कुमार विकास कुमार मेहता,-सूरत तथा वृद्धि चंद कंठालिया आदि तीनो ही लाभार्थी परिवारो द्वारा वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई।

इससे पूर्व ध्वजा को तीनों लाभार्थी परिवारों द्वारा अपने हाथों में उठाकर बैंड बाजों की स्वर लहरियों एवं ढोल नगाड़ों की गूंज में प्रभु आदिनाथ के जयकारो के साथ जुलूस के रूप में जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर ब्रह्मपुरी, कपड़ा गली, राजमहल मार्ग, कमला नेहरू मार्ग एवं मेहताओ के भेरुजी मंदिर से होते हुए पुनः जैन मंदिर पर आये।

जहां पर प्रभु आदिनाथ का विशेष श्रृंगार एवं आरती की गई थी एवं पूरे मंदिर परिसर को श्रंगारित किया गया था। जहां पर लाभार्थी परिवारों द्वारा विधि विधान के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा चढ़ते ही पूरे समाज द्वारा जयकारों से वातावरण को धर्ममय बना दिया।

ध्वजा कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया ,ओसवाल छोटे साजनान समाज के अध्यक्ष दिलीप दक, मंत्री विमल दलाल, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मेहता ,पूर्व मंत्री देवेंद्र मेहता, सुनील राका, अभय मेहता, महेश मेहता आदि पदाधिकारीयो के साथ-साथ सेकड़ो श्रावक एवं श्राविकाएं भी उपस्थित थे।


स्वामी वात्सल्य का आयोजन
ध्वजा कार्यक्रम के पश्चात 10:30 बजे से सभी के लिए पंचायती नोहरे में लाभार्थी परिवारों द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन ओसवाल छोटेसाजनान समाज के सानिध्य में आयोजित किया गया।
अभिनंदन किया गया
तीनो लाभार्थी परिवारों का ओसवाल छोटे साजनान समाज द्वारा मेवाड़ी पगड़ी, माला एवं शाल द्वारा अभिनंदन किया गया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल