Download App from

Follow us on

44 वर्षीतप के तपस्वीयों का निकला वरघोड़ा, ईक्षुरस से करवाया पारणा

कानोड़ (भरत जारोली)। श्री आदेश्वर जी जैन श्वेतांबर तीर्थ राजपुरा कानोड़ में आयोजित तीन दिवसीय वर्षीतप पारणा महोत्सव के तीसरे दिन रविवार सुबह 44 तपस्वीयों को सुसज्जित बंघियों में कानोड़ के सूरजपोल से प्रातः 7.30 बजे से आचार्य श्री निपूण रत्न जी महाराज साहब के सानिध्य में भव्य वरघोडा निकाला गया।

तपस्वीयों का वरघोड़ा बैंड बाजो की मधुर ध्वनि के साथ नयाबाजार, गणेश चौक, गांधी चौक, सदर बाजार, शिवगंज, सब्जी मंडी, मंसूरी मोहल्ला, आमलिया बाग, राजपुरा माता जी मन्दिर से होता हुआ तीर्थ स्थल पर 9.30 बजे पहुंचा।


तपस्वीयों द्वारा भगवान के दर्शन पश्चात ईक्षुरस से अभिषेक किया गया। धर्म प्रेमी बन्धुओं बहनों के बैठने व तपस्वीयों के लिए ठहरने के लिए तीर्थ व्यवस्था समिति ने दो भव्य पाण्डाल बनाये । आचार्य श्री के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए बोलियां लगाई गई। परिजनों व धर्म लाभ लेने तीर्थ स्थल पर पहुंचे बन्धुओं बहनों ने तपस्वीयों को ईक्षुरस से पारणा करवा उनकी तपस्या की अनुमोदना की। 12 बजे से तीर्थ व्यवस्था समिति की ओर से महाप्रसाद – गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 5000 धर्म प्रेमियों ने लाभ लिया।


कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी मनीष एवं स्टाफ ने सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोर्चा संभाला। तीर्थ व्यवस्था समिति के कमलेश जारोली व उदय सिंह मेहता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल