चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। प्रदेश में लगने वाले “महंगाई राहत कैम्प” हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर राजस्थान के सभी जिला समन्वयक नियुक्त किए गए है। जो कार्यक्रमों की सफलता हेतु जिला, ब्लॉक तथा मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर आमजन को राहत दिलवाने में सहयोग प्रदान करेंगे ।
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को भीलवाड़ा जिले का समन्यवयक नियुक्त किया है। जो शीघ्र भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप महंगाई राहत शिविरों को सफल बनाने में अपना योगदान देगे।