Download App from

Follow us on

महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग शिविर का हुआ उद्घाटन

डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण मेहता
डूंगला राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र डूंगला की ग्राम पंचायत फलोदडा के ग्राम गुमानपुरा में सोमवार को महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 के शिविर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी थे। शिविर की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा ने की। आयोजित शिविर में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा उन्हें राहत प्रदान करने की सरकार की मंशा है।

जिसमें फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु तीन स्थाई कैंप, राजीव गांधी सेवा केंद्र डूंगला, चिकारड़ा, मंगलवाड में स्थापित किए गए। तथा दो दिवसीय अस्थाई कैंप प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन प्रस्तावित दिनांक को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा। आयोजित शिविर में तहसीलदार भेरूलाल टेलर, विकास अधिकारी मामराज मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी गोवर्धन लाल प्रजापत, नायब तहसीलदार मदन लाल जटिया, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सत्यनारायण, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खान देशवाली, सहायक विकास अधिकारी नरेश कुमार ढाबरिया, समाज कल्याण विभाग अधीक्षक दशरथ सिंह, महिला बाल विकास एलएस मीना उपाध्याय, आयुर्वेदिक विभाग के बनवारी लाल शर्मा,पशु चिकित्सा अधिकारी चंद्रकांत भोजने, सहायक कृषि अधिकारी मुकेश मेहता, कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन दीप प्रकाश, सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने में पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए जनता को जागरूक करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की है। जिसमें हर गरीब के घर में शौचालय, हर गरीब को रहने के लिए मकान, खाने के लिए अनाज, बिजली तथा आमजन की समस्याओं को निराकरण करने की योजना आमजन तक पहुंचाने का प्रयास सरकार ने किया है। इसका फायदा आमजन तक पहुंचे यही सरकार की मंशा है। इस शिविर में स्थानीय सरपंच जगदीश आंजना, ने सभी ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों वह ग्रामीण जन का आभार व्यक्त किया। इस राहत कैंप में स्थानीय महिला भगवती बाई, मंजू बाई, सोहनी बाई, मंजू बाई, ने अधिकतम सरकार की 10 योजनाओं में से 8 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया जिसका सभी ने स्वागत किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल