चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित जनाक्रोश महाघेराव की जनसभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा मिथ्या बयान बाजी की गई और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की गई, इससे हमारी भावनाएं आहत हुई है। इसलिए श्री शेखावत के खिलाफ मैं मानहानि का दवा पेश करूँगा।
शुक्रवार को उनके निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री जाड़ावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर भाषण की वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का रावण कहा गया इस टिप्पणी से मैं स्वयं आहत हूं साथ ही हजारों कार्यकर्ता आहत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत रामराज्य की कल्पना को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं, और राज्य सरकार की लोकप्रियता से बोखला कर भाजपा नेता भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं जो निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत द्वारा राजस्थान सरकार की कर्जा माफी की घोषणा पर अमल नहीं करने का आरोप लगाया वह भी सरासर झूठ है। श्री जाड़ावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने संपूर्ण राजस्थान में किसानों का करीब 16 हजार करोड रुपए का कर्जा माफ किया है।
# चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 61577 किसानों के 296 करोड़ 75 लाख रुपए के ऋण माफ हुए
राज्यमंत्री श्री जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ जिले में गहलोत सरकार द्वारा किए गए कर्ज माफी के आंकड़े बताते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 61577 किसानों के 296 करोड़ 75 लाख रुपए के ऋण माफ हुए हैं । श्री जाड़ावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय सहकारी समिति के द्वारा 9383 किसानों के 59 करोड 29 लाख रुपए के कर्ज माफ किए गए हैं। जबकि भूमि विकास बैंक द्वारा 2936 किसानों के 24 लाख छब्बीस हजार रुपए के कर्ज माफ किए गए हैं।
श्री जाड़ावत ने बताया कि यह तथ्यात्मक आंकड़े संबंधित बैंकों से प्राप्त किए जा सकते हैं जबकि इसके विपरीत केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत जनसभा में यह आरोप लगाते हैं कि राजस्थान सरकार ने चुनावी घोषणा के अनुसार एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं किया। यह सरासर झूठा आरोप है, जनता को भ्रमित करने के लिए भाजपा द्वारा हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
राज्य मंत्री श्री जाड़ावत ने कहा कि भाजपा के एक पूर्व प्रधान के पूरे परिवार को केंद्रीय सहकारी समिति के ऋण माफी योजना का लाभ जालमपुरा में मिला है। जिसमें स्वयं पूर्व प्रधान उनके माता, पिता और काका की ऋण माफी भी राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत हुई है । उन्होंने ऋण माफी के आंकड़े भी बताए।
# राज्य सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा
राज्यमंत्री श्री जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों में आमजन को मिल रही राहत और सुविधाओं तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से राज्य सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर भाजपा नेता जनता को भ्रमित करने के लिए मिथ्या व अनर्गल बयान बाजी का सहारा ले रहे हैं जो निंदनीय है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट युवा नेता अभिमन्यु सिंह जाड़ावत अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ योगी सावन श्रीमाली नवरतन जीनगर मौजूद रहे।