Download App from

Follow us on

राजस्थान बजट: विपक्ष ने पुराना बजट भाषण पढ़ने का लगाया आरोप, हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित । Rajasthan Budget today CM Ashok Gehlot present budget focused on youths and women LIVE Updates

rajasthan budget today- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
राजस्थान का बजट आज

Rajasthan Budget Live Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करने सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचे। जैसे ही उन्होंने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष ने पुराना बजट भाषण पढ़ने का आरोप लगाया जिसके बाद सदन की कार्यावही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई। सीएम गहलोत ने गुरुवार को खुद ट्वीट करके बजट पेश करने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपना फेसबुक लिंक शेयर कर कहा कि यहां आप बजट देख सकते हैं। बता दें कि चुनावी साल और राजस्थान का बजट जो संभवतः ‘बचत, राहत और बढ़त’ विषय वाला, युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित बजट होगा। जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत ने गुरुवार को बजट को अंतिम रूप दिया और फिर ट्वीट में आला अधिकारियों के साथ एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बचत, राहत और बढ़त… लाएगा राजस्थान का बजट। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की बचत राहत बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया गया है। 

यहां देखें बजट लाइव

LIVE: Presenting State Budget for the financial year 2023-24 https://t.co/d5z4tJUKEZ


— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023

 

बजट की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक,  शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।

सीएम गहलोत ने किया ट्वीट

 

#बचत_राहत_बढ़त


मेरे फेसबुक पेज पर देखें

राजस्थान बजट


कल प्रातः 11 बजे


फेसबुक पेज लिंक: https://t.co/ztTFGVYeBp pic.twitter.com/IepQt8UzpV


— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2023

बजट मे हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि सरकार जल्द ही ओला, उबर, स्विगी जैसे एप के माध्यम से काम कर रहे ‘गिग वर्कर्स’ की सामाजिक सुरक्षा के लिए एक योजना बनाएगी, ताकि कंपनियां इनके साथ मनमानी ना कर सकें। उम्मीद है कि वे इस बारे में बजट में कोई घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि स्विगी और ओला जैसी ऐप-आधारित सेवाओं के लिए काम करने वालों को ‘गिग वर्कर्स’ कहा जाता है।

माना जा रहा है कि बजट में सरकार युवाओं और समाज कल्याण के लिए कई नई योजनाएं और कार्यक्रम पेश कर सकती है। मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राज्य सरकार महंगाई के असर को कम करने के लिए गरीब परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देगी। इसके अलावा वह गरीब परिवारों को ‘रसोई किट’ देने पर विचार करने की बात भी कह चुके हैं।

सीएम गहलोत आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बता दें कि सीएम गहलोत के पास वित्त विभाग भी है। उनका यह मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट होगा। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। गहलोत कह चुके हैं कि आगामी (वित्त वर्ष 2023-24) बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

ये भी पढ़ें: 

पंजाब: बीएसफ ने फिरोजपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, 3 किलो हेरोइन, पिस्टल और कारतूस बरामद

एक साल में फॉरेन मिनिस्टर के विदेश दौरे पर खर्च हुए इतने करोड़, राज्यसभा में दी गई जानकारी

Source link

darshan-news
Author: darshan-news

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल