Download App from

Follow us on

Womens T20 World Cup 2023 Team India Full Schedule IND vs PAK First Match Details Head to Head Records | महिलाओं के महासंग्राम का आज से आगाज, जानें क्या है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

.- India TV Hindi

Image Source : TWITTER BCCI WOMEN
महिला टी20 वर्ल्ड कप की सभी टीमों की कप्तान

Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का शुक्रवार 10 फरवरी से आगाज हो रहा है। साउथ अफ्रीका में होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होम टीम साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम को इस मेगा ईवेंट के ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप ए में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड की टीमें मौजूद हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां संस्करण है। इससे पहले सात बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है और पांच बार सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है। वहीं एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट को जीता है। भारतीय टीम पिछले संस्करण में रनर अप रही थी और फाइनल में कंगारू टीम से हार गई थी। ऐसे में इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया पिछली हार को भुलाकर उसके गम पर मिट्टी डालना चाहेगी और जीत की नई इबादत लिखकर साउथ अफ्रीका में इतिहास रचना चाहेगी।

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

  1. 12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, केप टाउन
  2. 15 फरवरी- वेस्टइंडीज बनाम भारत, केप टाउन 
  3. 18 फरवरी- इंग्लैंड बनाम भारत, Gqeberha 
  4. 20 फरवरी- आयरलैंड बनाम भारत, Gqeberha 

इस टूर्नामेंट में सभी टीमें लीग स्टेज पर 4-4 मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 23 और 24 फरवरी को केपटाउन में खेले जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी को इसी मैदान पर होगा। इसमें कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे।

भारतीय टीम का स्क्वॉड

15 सदस्यीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे।

रिजर्व: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।

यह भी पढ़ें:-

 

 

 

Latest Cricket News

Source link

darshan-news
Author: darshan-news

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल