Download App from

Follow us on

भिंडर उपखंड में बंदर की हुई मौत , शव यात्रा निकाल लोगों ने वैदिक परंपरा अनुसार किया अंतिम संस्कार

दर्शन न्यूज़ भिंडर रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा


केदारिया ग्राम पंचायत के डोडियो का खेड़ा गाँव में गत रात्रि हवा
चलने से एक बंदर (वानर) की पेड़ से गिरकर मौत हो गई बंदर को हनुमान जी का प्रतिरूप मानकर स्थानीय आस्थावान लोगों ने बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज एवं वैदिक परंपरा के अनुसार करने का निर्णय लिया बंदर के शव को नहला कर नये वस्त्र पहनाये गये उसके बाद उसके शव को अर्थी पर रखकर शव यात्रा निकाली गई एवं विधि विधान से अंतिम संस्कार कर स्थानीय लोगों ने इंसान के जानवरों के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करते हुए मानवता की मिशाल पेश की इस दौरान अनमोल पुरी गोस्वामी, जगदीश लोहार, शंकर रावत, रामलाल गाडरी, नर्मदा शंकर रावत, लोकेश, लालूराम ,चिराग, सूरज के साथ डोडियों का खेड़ा एवं खीमा का खेड़ा के कई नवयुवक मौजूद थे

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल