बड़ीसादड़ी। नगर के वीर सपूत व हल्दीघाटी के युद्ध मे महाराणा प्रताप की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर झाला मन्ना का 18 जून को बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाये जाने हेतु हिन्दू जागरण मंच व नगरवासियों की संयुक्त बैठक भँवरासिया माताजी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई ।
हिन्दू जागरण मंच के सह जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह पँवार ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 18 जून को सांय 6.30 बजे समस्त कार्यकर्ता व नगरवासी झालामन्ना सर्कल पर एकत्र होकर वीर झाला मन्ना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व 101 दीप प्रज्ज्वलित कर वीर सपूत को श्रद्धांजलि देंगे । इस हेतु मंच के खंड संयोजक चन्द्रभान सिंह सौलंकी ने सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया । बैठक में हुकुम सिंह,निर्भय सिंह केपी, पंकज सिंह, राकेश सुथार, अजय, रवि बलवीर सिंह, लकी गवारिया, सूर्या, शक्षम मेहता पवन सिंह, हर्षित मेहता सहित कई नगरवासी उपस्थित थे ।