जल्द ही कार्तिक आर्यन कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कार्तिक स्पोर्ट्स हीरो के रोल में नजर आएंगे। कार्तिक की इस फिल्म में भी लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का कनेक्शन है। दरअसल, सुशांत सिंह आर्मी वेटेरन और स्पोर्ट्सपर्सन मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक में काम करने वाले थे। करीब 7 साल पहले ये फिल्म सुशांत सिंह को ऑफर की गई थी।
सुसाइड से पहले चार प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत ने उन दिनों फिल्म ‘पानी’ की तैयारी में काफी समय दिया लेकिन ये एक ऐसा प्रोजेक्ट था जो कभी पूरा नहीं हुआ। उन दिनों सुशांत ने कहा था, ”हां, मैंने पानी की तैयारी में बहुत समय दिया। लेकिन इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है। उस दौरान मैं कोई नई फिल्म साइन नहीं कर सका। लेकिन आगे मैं चार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं, जिनमें दिनेश विजयन की राब्ता, होमी अदजानिया की तकदुम और भारत की पहली अंतरिक्ष फिल्म चंदा मामा दूर के शामिल हैं।’
पेटकर की बायोपिक में काम करना चाहते थे सुशांत
सुशांत का कहना था कि वह पेटकर की कहानी काफी पसंद आई थी। उन्होंने कहा था, “जब मैंने उनकी कहानी सुनी, मैं भावुक हो गया। मैं इसे बिना दोबारा सोचे करना चाहता था। क्या प्रेरणादायक कहानी है! धोनी का किरदार निभाने के बाद मैं पेटकर का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने कभी भी अपनी शारीरिक बाधाओं को अपने सपनों के रास्ते में नहीं आने दिया। मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद है जो बड़े सपने देखते हैं।” हालांकि सुशांत के देहांत के बाद ये प्रोजेक्ट उनके साथ नहीं बन पाया।