कानोड़(भरत जारोली)। भीण्डर उपखंड के अंतर्गत संचालित श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा का डॉ शक्ति सिंह संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।
डॉ सिंह ने सारी व्यवस्थाओं का अवलोकन के बाद संतुष्ट हो कहा कि सीमित संसाधन में गौशाला का सुव्यवस्थित संचालन करना हमारे विभाग के लिए गौरव की बात है । गोवंश के साथ-साथ यहां पर पशु और पक्षियों के लिए परिंडे घोसलें आदि से संबंधित कार्य किया जा रहा है जो कि अन्य गौशालाओं के लिए अनुकरणीय है ।
संवर्धन के क्षेत्र में गिर नस्ल की गायों का जो कार्य किया जा रहा है ऐसा उदयपुर जिले में कहीं नहीं पाया गया। गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से यहां जैविक खाद उत्पादन का कार्य किया जा रहा है यहां का प्रबंधन साफ सफाई पानी की व्यवस्था उत्तम पाई गई । गौशाला में गोवंश का पूजन कर गायों को गुड़ का भोग लगाया । गौशाला प्रबंधन की ओर से संचालक श्याम चौबीसा , बालमुकुंद भोजावात , राधेश्याम शर्मा ने स्वागत और अभिनंदन किया।