मुंबई । अभिनेता रणवीर सिंह के 38वें जन्मदिन पर गुरुवार को फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कर अनोखे अंदाज में अभिनेता को शुभकामनाएं दीं।
इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों में सेट पर दोनों की एक साथ पोज देते हुए शूटिंग की कुछ झलकियां हैं।
इसमें आलिया भट्ट की भी एक तस्वीर है जिसमें वो फोटो क्लिक करते हुए दिखाई दे रही है।
करण जौहर ने तस्वीरों को कैप्शन दिया: “यह रॉकी डे है!!! प्रकृति की इस शक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं… हमारी कहानी को अपना सब कुछ देने के लिए शुक्रिया… रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। आपको हमेशा ढेर सारा प्यार, रणवीर सिंह।”
यह फिल्म 2019 की फिल्म ‘गली बॉय’ के बाद रणवीर और आलिया को एक साथ लाती है।
इसका निर्देशन करण जौहर ने किया है और इसमें दिग्गज कलाकार शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।(आईएएनएस)