Download App from

Follow us on

गम्भीर रूप से घायल निराश्रित गाय का किया उपचार


दर्शन न्यूज़ डूंगला। बिलोट ग्राम पंचायत के झांझलवास गांव में एक निराश्रित गाय गम्भीर रूप से घायल अवस्था में घूम रही थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र बिलोट के प्रभारी श्री सुनील कुमार गुर्जर को दी । श्री गुर्जर तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय का उपचार किया। श्री गुर्जर ने बताया कि गाय के मुंह में काफी पुराना घाव हो जाने से उसमें कीड़े पड़ गए थे। श्री गुर्जर ने घाव की सफाई कर ड्रेसिंग की और उपचार किया। उपचार के बाद गाय की हालत में सुधार है। ग्रामीण रंग लाल, हीरालाल, कोमल, भंवर लाल, गणेश कनीराम , कैलाश आदि ने गाय को नियंत्रित कर उपचार करने में मदद की और प्रभारी श्री सुनील कुमार गुर्जर द्वारा की गई गौसेवा की प्रशंसा की।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल