रावतभाटा| राज्य सरकार ने ऑटो चालकों को मजदूर की श्रेणी में मानते हुए उनके लिए डायरी सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। ऑटो रिक्शा चालक यूनियन (इंटक) के नेतृत्व में सीएम आवास पर ऑटो रिक्शा चालकों का राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ था।
इसमें बताई गई मांगों पर संबंधित विभागों को सीएम ने निर्देश दिए हैं। ऑटो रिक्शा चालक यूनियन (इंटक) की ओर से राज्य सरकार को पूर्व में अपना मांग-पत्र भी दिया गया था। इसमें ऑटो चालकों को मजदूर की श्रेणी में लेकर मजदूर डायरी बनाने और उनके बच्चों को प्राइवेट व सरकारी विद्यालयों मे वरीयता दिलाने का मांग पत्र सीएम को प्रस्तुत किया था। ऑटो चालक संघ जिलाध्यक्ष अयूब अली के साथ उपाध्यक्ष मुश्ताक अली, संगठन मंत्री रईस, सलाहकार इकराम उर्फ गुड्डूभाई, संरक्षक हनीफ, महासचिव सलामुद्दीन, कोषाध्यक्ष नितिन, संगठन मंत्री नारायणसिंह, नगर उपाध्यक्ष अयूब ने सरकारी निर्णय का स्वागत किया।