गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। दिनांक 21 मई से 29 मई को हुए गंगरार दादू आश्रम पर 9 कुंडात्मक रूद्र चंडी महायज्ञ की भस्म का सेतुबंध रामेश्वरम तमिलनाडु समुद्र में जाकर विसर्जन किया गया।
दादू आश्रम गंगरार सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि वेदाचार्य पंडित मुकेश शास्त्री के सानिध्य में भगवान रामेश्वर का विधिवत पूजन अर्चन किया गया एवं भस्म को समुद्र में विसर्जित किया गया।
साथ ही समस्त ग्राम वासियों हेतु प्रार्थना की गई। विनोद शर्मा सूरजमल अनिल शर्मा मोहनलाल शोभालाल राजकुमार सभी का वापस आने पर समस्त ग्राम वासियों की तरफ से स्वागत है अभिनंदन किया गया।