Download App from

Follow us on

गण्ठेडी स्कूल से नकबजनी की वारदात करने वाला एक आरोपी और गिरफ्तार, चोरी गया प्रोजेक्टर व कम्प्युटर ब्लोवर बरामद

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। दो माह पूर्व मंडफिया थाने के गण्ठेडी गांव के हायर सेकंडरी स्कूल से रात्रि के समय दरवाजों के ताले तोड़ कंप्यूटर उपकरण, एलईडी सहित कई सामग्री चोरी करने के मामले में मंडफिया थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया प्रोजेक्टर व कंप्यूटर ब्लोअर बरामद कर लिया है। पूर्व में एक आरोपी से पानी की मोटर व अन्य सामान बरामद किया था। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि स्कूलों में चोरी की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ने व संपत्ति सम्बन्धि अपराधों मे बरामदगी करने के लिए जिले की पुलिस को निर्देश दिए गए है। इसी क्रम मे थाना मंडफिया के ग्राम गण्ठेडी के स्कुल से 4 अप्रेल को नकबजनी चोरी के आरोप मे वाछित आरोपियों की धरपकड हेतु एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी भदेसर धर्मारामा गिला के निर्देशन में एसएचओ मण्डफिया ओम सिंह उ.नि. के नेतृत्व में एएसआई कुन्दनसिंह मय पुलिस जाब्ता हेडकानि देवीलाल, कानि. खुबचन्द व संदीप द्वारा मामले में वाछित आरोपी नीमगाव थाना मंगलवाड निवासी 25 वर्षीय कन्हैयालाल उर्फ काना पुत्र मांगीलाल बावरी को गिरफतार कर गहन अनुसंधान किया जाकर प्रकरण का माल प्रोजेक्टर व कम्प्युटर ब्लोवर बरामद किया गया। आरोपी काना बावरी को न्यायालय आदेश से न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। मामले मे शेष आरोपियों व शेष माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।जानकारी अनुसार इसी मामले में पूर्व में आरोपी भीखाखेड़ा निवासी गोरधन पुत्र लक्ष्मण बावरी को गिरफतार कर उससे पानी की मोटर, केबिल व रस्सा बरामद किया गया था।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल