चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। चंदेरिया क्षेत्र में इन दिनों गंदगी के जहां देखो वहां ढेर लगे हुए हैं, कॉलोनियों में पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। काफी दिनों से चंदेरिया सब्जी मंडी सरकारी स्कूल एवं मुख्य बाजार में गंदगी एवं कचरे के ढेर लगे हुए हैं । जिससे लोगों एवं स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय पार्षद दिनेश गवारिया ने बताया कि नगर परिषद को समस्याओं के बारे में कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है । पूर्व में भी नगर परिषद को चंदेरिया में स्थित सरकारी स्कूल के बाहर खाली भूखंड के बारे में अवगत कराया था इसका निस्तारण भी नहीं किया गया एवं कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्वच्छता के नाम पर खाली वाहवाही लूट रही है नगर परिषद । चंदेरिया क्षेत्र के लोगों में विश्वास था कि इस बार चंदेरिया क्षेत्र का भाग्य बदलेगा। क्योंकि इसी क्षेत्र से चुन के गए हुए सभापति एवं उपसभापति ने चंदेरिया क्षेत्र के लोगों से वादे किए थे कि चंदेरिया में सर्वांगीण विकास किए जाएंगे एवं लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। लेकिन यहां चंदेरिया क्षेत्र के लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है । अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चंदेरिया क्षेत्र वासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद का घेराव किया जाएगा।