Download App from

Follow us on

जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांत कि तृतीय कार्य समिति बैठक संपन्न

सवाई माधोपुर(सुनिल मेहता कान्हा)। ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांत की तृतीय कार्य समिति कि बैठक हिल व्यू रिसोर्ट रणथंबोर रोड सवाई माधोपुर मे प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल पोखरणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

सर्व प्रथम बैठक से पूर्व समस्त पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया । मंच अतिथि आमंत्रण के पश्चात मंगलाचरण सीमा जैन एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।
सवाई माधोपुर क्षेत्र के पदाधिकारीयो एवं स्थानीय संघ सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का शाल ऊपरना साफा एव सदन में उपस्थित सभी सदस्यों का तिलक ऊपरना व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।

स्वागत उद्बोधन प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल पोखरणा द्वारा दिया गया एवं गत बैठक की कार्रवाई महामंत्री शांतिलाल मारु द्वारा पढ़कर सुनाई गई जिसे सदन द्वाराअनुमोदित कर पुष्टि की गई तथा प्रतिवेदन प्रांतीय मंत्री श्री सिद्धराज संघवी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सदन द्वारा अनुमोदित किया गया ।

ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की आयोजित बैठक में महिला प्रांतीय अध्यक्ष नीता बाबेल भीलवाडा महेंद्र जैन चौरु सूर्य प्रकाश सिरोया कपासन अजमेर संभाग के अध्यक्ष निर्मल बर्डिया विनोद मेहता किशनगढ़ सुनील चोपड़ा जोधपुर सुरेश जैन कोटा मंजू पोखरना भीलवाड़ा शांतिलाल चंडालिया सनवाड़ महेंद्र मेहता भीलवाड़ा रूपचंद जैन जयपुर सुशील चपलोत भीलवाड़ा संपत राज तांतेड पाली अरविंद झामड़ भीलवाड़ा प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र चंडालिया चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष राजुलेंद्र सुराणा बैंगू देवेंद्र जैन सूरवाल  मनोज जैन सुनारी कोटा लट्टू लाल जैन मास्टर अलीगढ़ सवाई माधोपुर अमीषा जैन कोटा ने जैन कॉन्फ्रेंस की मजबूती एवं साधु संतों मे बढ़ते शीतलाचार तथा नहीं पीढ़ी को संस्कार वान तथा जैन पाठशाला खोले जाने सहीत अन्य कई मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखें ।

मीटिंग मे अन्य विचारणीय बिंदुओं पर सघन चर्चा करते हुए मुख्य एजेंडा राजस्थान प्रांतीय श्रमण संघीय संघो के पदाधिकारीयो का संघ सम्मेलन करवाने हेतु संपूर्ण सदन ने ध्वनि मत सहमति प्रकट करते हुए प्रस्ताव पारित किया जिस पर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही संघ सम्मेलन कमेटी का संयोजक नियुक्त कर संबंधित सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी प्रथम बार होने जा रहे राजस्थान प्रांत के सभी संघो के इस सम्मेलन मे श्रमण संघ की मजबूती के लिए ठोस निर्णय लेकर ऐतिहासिक बनाने के लिए सदन से विनम्र अपील की गई ।

इस अवसर पर उदयपुर फतेह नगर देलवाड़ा जोधपुर पाली अजमेर ब्यावर अजमेर मदनगंज किशनगढ़ जयपुर भीलवाड़ा सुवाना बेगू कोटा अलीगढ़ चौरु कपासन बडी सादड़ी मेड़ता सनवाड निंबाहेड़ा डबोक आदि आसपास के क्षेत्र से महानुभावों की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही ।

प्रांतीय अध्यक्ष पोखरना बताया कि आगामी चतुर्थ मीटिंग मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर या पाली में आयोजित करने की बात कही तथा संघ सम्मेलन किसी तीर्थ स्थल पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया ।

साथ ही मीटिंग की सुंदर व्यवस्था एवं आथित्य सत्कार के लिए वरिष्ठ श्रावक श्री राम प्रसाद रेंजर सा. महेंद्र जैन महावीर प्रसाद जैन सहित पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।

अंत प्रांतीय मंत्री सिद्धराज संघवी द्वारा जनवरी से लेकर आज तक दिवंगत हुए साधु साध्वियो एवं श्रावक तथा श्राविकाओ के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो लौगस्य सूत्र का ध्यान करवाया ।

इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी और सदस्यों का आभार सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन द्वारा व्यक्त किया । तथा सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रांतीय मंत्री श्री अरुण वया द्वारा ज्ञापित किया।

सभा का संचालन प्रांतीय मंत्री सिद्धराज संघवी द्वारा किया गया ।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल