दर्शन न्यूज़ चित्तौडगढ। विश्व जनसंख्या दिवस 2023 की थीम स्लोगन आजादी के अमृत महोत्सव मे हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनायेंगे खुशियों का विकल्प की अवधारणा पर प्रातः 10ः00 बजे रेली का शुभारंभ स्वास्थ्य भवन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर द्वारा प्रचार रथ एवं रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रामकेश गुर्जर ने बताया की इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 2023 आजादी के अमृत महोत्सव मे हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनायेंगे खुशियों का विकल्प की अवधारणा पर आयोजित किया जा रहा है। 11 से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडा मनाया जा रहा है। प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, आगनबाडी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार समिति रखने एवं बच्चों के बीच उचित अन्तराल रखने के प्रति जन जागरूकता पैदा की जायेगी। साथ ही दम्पतियों को सम्पर्क कर नसबन्दी के इच्छुक दम्पतियों को प्रेरित कर सम्बन्धित क्षेत्र में होने वाले नियत नसबंदी दिवस की दिनांक बताकर नसबन्दी करवाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। पखवाड़े में कॅापर-टी, ओरल पिल्स, निरोध, अन्तरा एवं छाया आदि का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी स्वा डॉ जोगेश भारद्वाज ने बताया कि “जनसंख्या स्थिरता पखवाडा” 11 से 24 जुलाई 2023 तक परिवार नियोजन के लिये आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जिले के समस्त खण्डो में उक्त अवधि में लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिये परामर्ष सेवाएं प्रदान की जावेगी तथा साथ ही नियत नसबंदी दिवस थ्क्ै सेवा का आयोजन किया जायेगा जिसमे नसबंदी तथा अंतराल साधनो की सेवा प्रदान की जावेगी। डॉ रामकेश गुर्जर का आमजन से अनुरोध है कि परिवार नियोजन के साथ एक सार्थक कल की शुरूवात करते हुए जनसंख्या स्थरीकरण में सहयोग प्रदान करावें एवं अपना योगदान देकर पखवाडे को सफल बनावें।
महिला आरोग्य समिति की सदस्यों की कार्यषाला आयोजित हुई।
इस वर्ष की थीम की अवधारणा जीएनएमटीसी में आज प्रातः 11ः00 से 01ः00 बजे तक महिला आरोग्य समिति की सदस्यों, एएनएम एवं आशाओं की जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जीएनएमटीसी सभागार मे किया गया जिसमे जिलाधिकारियों द्वारा परिवार कल्याण एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ एवं अभियानो के क्रम मे जानकारी दी गई साथ ही प्रश्नोत्तरी द्वारा महिला आरोग्य समिति की सदस्यों, एएनएम एवं आशाओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
आजादी के अमृत महोत्सव मे हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनायेंगे खुशियों का विकल्प
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023