Download App from

Follow us on

जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली को किया रवाना

दर्शन न्यूज़ चित्तौडगढ। विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग एंव मेवाड़ गल्र्स इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग चित्तौड़गढ़, एमईएस हाॅस्पिटल गांधीनगर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनसंख्या दिवस पर छात्राओ द्वारा जनसंख्या के बढते आंकडे जटिल समस्याओ की ओर ईषारा कर रहे है। जनसंख्या वृद्वि एक अभिषाप है, इसे रोकना अत्यन्त आवष्यक है। वृद्वि विकास की यात्रा में रूकावट है के विषय मे विचार व्यक्त किये गय। छात्राओ एवं क्षैत्र की आषा सहयोगिनीयो के द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्राओ की रैली नारो के उद्घोष के साथ कच्ची बस्ती होते हुए पुनः काॅलेज पहुची। रैली को डाॅ जोगेष भारद्वाज, उपमुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) चित्तौडगढ, डाॅ.एल.एल.शर्मा निदेषक मेवाड़ गल्र्स काॅलेज, डाॅ. अरविन्द सनाढ्य, डाॅ. प्रतिभा सनाढ्य स्त्री रोग विषेषज्ञ ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर खुषवन्त कुमार हिण्डोनिया, नरपत सिह, डाॅ मुनैष बैरवा, अनिल शर्मा यूपीएम, कमलेष पटवा पीएचएन व शफीक ईकबाल शैख उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल