निम्बाहेड़ा में पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को नवनियुक्त चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी (प्रधान पंचायत समिति कपासन) ने अपने सैकडों की सख्या में समर्थकों के साथ राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात की।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चौधरी के पहली बार निम्बाहेड़ा आने पर मंत्री आंजना ने चौधरी का मेवाड़ी साफा पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा कराकर बधाई दी। चौधरी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी, जनरल सैकेटरी केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।