Download App from

Follow us on

सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शामिल जिले के एक लाख 32 हजार 621 लोगों के खातों में मंगलवार को जून की बढ़ी हुई पेंशन राशि ट्रांसफर हो गई। कार्यक्रम के दौरान ही जिले के लाभार्थियों को कुल 25 करोड़़ 42 लाख की राशि एक साथ ट्रांसफर हुई। जिलास्तरीय लाभार्थी उत्सव संवाद कार्यक्रम प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ।

जयपुर सीएमआर से सीएम अशोक गहलोत एक साथ सभी जिलों के कार्यक्रमों से ऑनलाइन जुड़े। गहलोत के बटन दबाते ही राज्य के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर हो गए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि गहलोत सरकार के पूर्व कार्यकाल में पात्र 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिला एवं 58 वर्ष से बड़े पुरुष 500 रुपए पेंशन मंजूर की गई थी। इसे 2018 में 750 रुपए और अब एक हजार रुपए कर दिया गया। हर साल पेंशन में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। इसका भी कानून बनाया जा रहा है। कलेक्टर पोसवाल ने भी विचार रखे। नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, जिला परिषद सीईओ धायगुड़े स्नेहल नाना, एडीएम अभिषेक गोयल, कांग्रेस नेता प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, नगर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, आजाद पालीवाल सहित जिले के एसडीएम, बीडीओ आदि मौजूद रहे। लाभार्थियों की पूरी मेहमाननवाजी के साथ किया कार्यक्रम कार्यक्रम में आए लाभार्थियों के लिए प्रशासन की ओर से बसों की व्यवस्था की गई। सभी को फूड पैकेट्स वितरित किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उप निदेशक रामदयाल, परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक आदि ने सभी का उपरना पहनाकर स्वागत किया। संचालन अधीक्षक कालूलाल सेन ने किया।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल