जेसीआई ने मूक बधिर बच्चों के लिए अनूठा आयोजन किया। जेसीआई चित्तौड़ चेतक अध्यक्ष श्रेयांश सिसोदिया ने बताया कि सांवलियाजी बहुउद्देशीय मुक बधिर विद्यालय चंदेरिया के बालक और बालिकाओं को मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाते हुए सभी बच्चों को पद्मिनी मॉल ले गए। वहां के गेम जोन में सभी को सभी प्रकार के मशीनी खेल का आनंद दिलवाया।
मुक बधिर बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी। जुल्फिकार अली बोहरा के माध्यम से हुए इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. ज्ञानसागर जैन का बच्चों के आवागमन में विशेष योगदान रहा। जेसीआई महिला विंग की चेयरपर्सन दामिनी सिसोदिया के मार्गदर्शन में दीप्ति सेठिया, पूजा शर्मा, सविता जैन, वंदना डाड, दिव्या जैन, तनु रावत, प्रीति डाड, वर्षा अग्रवाल, भावना अब्बानी का सहयोग रहा। तुसिता सांखला ने जन्मदिन भी इन बच्चों के साथ मनाया। सचिव सीए बी के डाड ने आभार जताया। कार्यक्रम निदेशक दीपक पगारिया व शुभम पंवार ने बताया कि स्कूल प्रभारी ओमप्रकाश जोशी सहित स्कूल कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।