नगरपालिका क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए विधायक बिधूड़ी की अनुशंसा पर 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। पालिकाध्यक्ष रंजना शर्मा ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए चार करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है जिससे जिससे विभिन्न वार्डों में सड़कों का निर्माण होगा। पालिकाध्यक्ष ने खटीक मौहल्ला से छीपा समाज मंदिर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के जेईएन और ठेकेदार को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक करने तथा सड़क की साइड में नाली निर्माण करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्नान घर और शौचालय शीघ्र ठीक किए जाएंगे पालिकाध्यक्ष ने वार्डों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी तथा बंद पड़े सामुदायिक स्नान घर और शौचालय शीघ्र ठीक किए जाने का विश्वास दिलाया। पालिकाध्यक्ष ने वार्ड 18 का भ्रमण कर शीघ्र शौचालय ठीक कराने का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष ने देवरा बावड़ी और डोराई रोड स्थित सामुदायिक स्नान घरों को भी शीघ्र ठीक कराकर जनता की सुविधा के लिए चालू कराने का आश्वासन दिया।