Download App from

Follow us on

बाईक पर अवैध अफीम का परिवहन करते दो गिरफ्तार, पारसोली पुलिस ने जब्त की 3.5 किलो अवैध अफीम


दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध अफीम तस्करो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान बाईक सवार दो व्यक्तियों से 3.500 किलोग्राम अवैध अफीम जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा, डीएसपी बेगूं झाबरमल यादव के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थानाधिकारी पारसोली महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाने के हैड कानि. भारत सिंह, कानि सीताराम, मस्तराम, जितेन्द्र व मुकेश द्वारा रतनपुरा गांव के पास देवीपुरा की तरफ जाने वाली नहर पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान गांव राजपुरा की तरफ से एक मोटर साईकिल तेज गति से आई जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। जिनको पुलिस जाप्ता द्वारा रुकवाया गया तो दोनो मोटर साईकिल को रोड पर ही छोड़कर खेतो की तरफ भागने लगे, जिनको पुलिस टीम ने काफी दूरी तक पीछा कर पकड लिया। बाईक सवार दोनो लोगो की गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर दोनों लोगों व मोटर साईकिल की नियमानुसार तलाशी ली तो मोटर साईकिल पर लगे बैग से दो अफीम की प्लास्टिक की थैलियां बरामद हुई। जिनका तोल करने पर एक थैली का वजन 2 किलो तथा दूसरी थैली का वजन 1.500 किलो हुआ। दोनो आरोपियों के कब्जे से 3.500 किलो अफीम बरामद होने से अवैध अफीम व मोटरसाईकिल को जप्त कर आरोपी बडलियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा निवासी बाबूनाथ पुत्र देवीनाथ व श्रीनगर थाना काछोला जिला भीलवाडा निवासी चंदन पुत्र भंवरलाल शर्मा को गिरफतार किया गया। थाना पारसोली पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल