दर्शन न्यूज़ डूंगला राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला की बैठक उपशाखा अध्यक्ष पूरणमल लोहार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित, विशिष्ट अतिथि चंदन सिंह शक्तावत जिला प्रबोधक प्रतिनिधि ,काशीराम शर्मा भारतीय किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष रहे ।उपशाखा मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री पुरोहित ने संगठन के वार्षिक सदस्यता अभियान की समीक्षा कर सदस्यता को जुलाई माह में पूर्ण करने का सुझाव दिया ।प्रदेश संगठन द्वारा 15 जुलाई को प्रत्येक उपशाखा स्तर पर संगठन के 11 सूत्रिय मांग पत्र के संबंध में आयोजित पदयात्रा के तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 15 जुलाई को अधिक से अधिक शिक्षक सदस्यों की भागीदारी करने का निर्णय हुआ। पुरोहित ने बताया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर सभी शिक्षकों को कमर कस कर मैदान में उतरना है ,शिक्षक अपने साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा।आज शिक्षक की एक ही पुकार है कि मैं शिक्षक हूं मुझे बच्चों को पढ़ाने दो।बैठक में उपशाखा डूंगला से संबंधित विभिन्न शिक्षक समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई उपशाखा सभाध्यक्ष वर्दी सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है जो उन्हें अपने मूल कार्य शिक्षण से दूर करने का प्रयास प्रतीत हो रहा है ।इसलिए शिक्षकों का गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त होना अति आवश्यक है ।गैर शैक्षणिक कार्यों के क्रम में बीएलओ का कार्य शिक्षकों के स्थान पर अन्य उपलब्ध कार्मिकों द्वारा करवाएं जाने, ग्रीष्मावकाश में महंगाई राहत कैंप में लगे कार्मिकों के पीएल आदेश, ग्रीष्मावकाश में ही बीएलओ द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया गया उक्त समय का बीएलओ को पीएल आदेश दिलाने की मांग प्रमुख रहे। उपशाखा डूंगला से प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जिला संगठन मंत्री के रूप में रमेश चंद्र पुरोहित को नियुक्त करने पर सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया ।बैठक में उपस्थित शिक्षक सदस्यों द्वारा जिला संगठन मंत्री पुरोहित का स्वागत अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सोनी कोषाध्यक्ष, नरेश कुमार व्यास उपाध्यक्ष ,सुमित कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद्र लोहार ,अजय कुमार मीणा, हेमंत कुमार शर्मा,राजेंद्र कुमार सहित अनेक शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।
मैं शिक्षक हूं मुझे बच्चों को पढ़ाने दो -पुरोहित
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023