राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रथयात्रा चित्तौड़गढ़ पहुंची।
रथयात्रा का स्वागत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौर एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम शंभूलाल सोमानी ने किया। रथयात्रा के सदस्यों ने खेल खेले खेल की भावना से आओ मिलजुल रहे सद्भावना से, हिट राजस्थान फिट राजस्थान, खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान आदि के महत्व के बारे में बताते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी और फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन को नुक्कड़ नाटक से व्यापक रूप से जानकारी प्रदान की। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बचत -राहत -बढथ के अंतर्गत चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में नरेगा रोजगार मुख्यमंत्री कामधेनु खुशी योजना इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अन्नपूर्णा फूड पैकेट चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सामाजिक सुरक्षा पेंशन किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री एवं ₹500 में गैस सिलेंडर आदि योजनाओं के बारे में नाटक करते हुए जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, रेखा चौधरी, रतनलाल गुर्जर, दीपक पुरोहित एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। संचालन पारस टेलर शारीरिक शिक्षक ने किया।