निम्बाहेड़ा में बुधवार को बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दिन को 2 बजे तक कटौती रहेगी। आवश्यक रखरखाव के कारण 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी।
विद्युत निगम द्वारा आवश्यक रखरखाव का कार्य होने के कारण बुधवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एईएन विपिन सेन ने बताया कि आर के कॉलोनी, कैलाश नगर, कमधज नगर, कलयाण चौक, कृष्णा नगर, गोवर्धन नगर, अटल नगर, सिद्धार्थ नगर, जे के चौराहा, बंजारा बस्ती, शारदा पेट्रोल पंप, त्रिमूर्ति मल्टी, किसान नगर, मालिया का कुआं, चुंगी नाका, अहिरों का पुरा, मीनाक्षी मोहल्ला, अमलिया बावजी रोड़, आर एम कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी और आस पास का क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
खबरें और भी हैं…