Download App from

Follow us on

जंगली सूअर के शिकार के चक्कर में 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरा पैंथर, तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला

पारसोली | बिछोर गांव में सोमवार सुबह एक पैंथर व जंगली सूअर के शिकार के चक्कर में 40 फीट गहरे कुएं के पानी में जा गिरा। पैंथर के साथ साथ ही जंगली सूअर भी कुएं में जा गिरा था। 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद पैंथर व जंगली सूअर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुबह 6 बजे एक पैंथर जंगली सूअर का शिकार करते हुए 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। साथ ही जंगली सूअर भी कुएं में गिर गया। इसके बाद पैंथर के लगातार दहाड़ने की आवाजों से लोग एकाएक सकते में आ गए। इसके बाद पैंथर व जंगली सूअर का कुएं में गिरना पता लग गया। कुआं करीब 40 फीट गहरा होने के साथ ही इसमें दस से 12 फीट तक पानी भरा हुआ था।

पैंथर व जंगली सूअर कुएं के पानी में ही हिचकोले खाते रहे। लोगों ने वन विभाग बस्सी की टीम को सूचित किया। लिहाजा डीएफओ सोनल जोरिहार के निर्देश पर बस्सी सेंचुरी के रेंजर सुनीलकुमार यादव मय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। 3 घंटे तक चले रेस्क्यू में वन विभाग की टीम ने चारपाई उतार कर पैंथर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। रेंजर सुनीलकुमार यावद ने बताया कि कुएं में गिरा पैंथर मादा थी, जिसकी उम्र साढ़े तीन साल आंकी गई। झाल डाल कर जंगली सूअर को निकाला गया। इस दौरान रेंजर सुनील यादव, सहायक वनपाल विनोदकुमार खटीक, ललितसिंह, मुकेश खारोल, मनोहरसिंह, वन रक्षक कन्हैयालाल, राधेश्याम आदि शामिल रहे। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी जमा रही।

खबरें और भी हैं…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल